CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, बोले- छठ लोक आस्था का प्रमुख पर्व

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 06:19 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठ पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है और इसमें आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्पताल एवं उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है।

प्रकृति के साथ मानव के जुड़ाव का सन्देश देने वाला छठ- सीएम
योगी ने कहा कि हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की समृद्ध परंपरा एवं संस्कृति है, प्रकृति के साथ मानव के जुड़ाव का सन्देश देने वाला छठ पर्व इसी समृद्ध परम्परा का जीवंत उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए छठ पर्व मनाने की अपील की है।

CM ने श्रद्धालुओं की सभी व्यवस्थों का ध्यान रखने के दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि छठ महापर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सपरिवार सहभागिता होती है। ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित जनसुविधा के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं। स्थानीय आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्था होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static