CM योगी ने रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, की ये अपील

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 05:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रमजान के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी और कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लोग रमजान के दौरान घर में ही रहकर धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।

मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के पाक दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static