CM योगी का बड़ा फैसला, रिटायर्ड IAS एनकेएस चौहान और राजनारायण सिंह को बनाया OSD

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 03:16 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो नए ओएसडी रखने का बड़ा फैसला किया है। सेवानिवृत्त आईएएस एनकेएस चौहान और राजनारायण सिंह को नया ओएसडी बनाया गया है। बता दें कि, इनमें से एक अधिकारी सीएम का जनता दर्शन देखेंगे। वहीं दूसरा, सांसद और विधायकों की समस्याओं को सुनेगा।

सीएम को जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का निस्तारण सही समय पर नहीं होने की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, विधायक-सांसदों का कहना था कि उनके पत्रों पर जवाब मिलने में दिक्कत आ रही है और मुद्दों पर क्या कार्रवाई की गई इसकी जानकारी समय से नहीं मिल पा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने दो और ओएसडी की नियुक्ति की है। अब सीएम के ओएसडी की कुल संख्या 8 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static