CM योगी ने गाजीपुर में किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, बांटी राहत सामग्री

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 01:10 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजीपुर जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और राहत सामग्री वितरित की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाद में गहमर इंटर कॉलेज, गाजीपुर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया।

उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हे उचित मदद का आश्वासन दिया। योगी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ उनके भोजन एवं दवाइयों समेत अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम किया जाये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static