UP में बढ़ते कोरोना मामलों पर CM योगी ने जताई चिंता, कहा- ज्यादा केस वाले शहरों में बढ़ाई जाए सख्ती

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 05:28 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जताई है। इस कड़ी में सीएम योगी ने सोमवार को टीम 09 की बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में 305 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23, आगरा में 20 नए केस शामिल हैं। इसी अवधि 771 लोग स्वस्थ भी हुए। हमीरपुर और ललितपुर में भी दहाई अंक में नए केस की पुष्टि हुई है। 

योगी ने कहा कि इनके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री का आकलन भी किया जाए। जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है। इसका प्रभावी अनुपालन कराया जाए। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 11 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static