बरेली सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 01:46 PM (IST)

Bareilly Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत जलकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने दिवंगत जनों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल मार्ग पर दुभौरा गांव के पास एक लग्जरी कार का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गई और वहां खड़े एक ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से कार में आग लग गई और उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने घटना में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। यह कार सुमित गुप्ता नाम के व्यक्ति की थी, जिसने इसे फुरकान नाम के एक व्यक्ति को दिया था। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।\
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
बहेड़ी के रामलीला मुहल्ले में रहने वाले सुमित गुप्ता किराना दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि नारायणनगला गांव निवासी ग्राहक आसिफ अक्सर दुकान पर आते हैं। उन्होंने शनिवार सुबह अर्टिगा कार (सीएनजी) मांगी थी। कहा था कि भतीजे फुरकान को बरेली में शादी में शामिल होना है। पूर्व परिचय होने के कारण आसिफ के कहने पर कार दे दी थी। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात फुरकान व अन्य लोग बरेली में फहम लॉन में शादी में शामिल हुए। रात 10.15 बजे समारोह में कुछ लोगों से कहा कि अब घर वापस जा रहे हैं। रात 11 बजे भोजीपुरा थाने से एक किमी बढ़ते ही कार अनियंत्रित हो गई। कार की रफ्तार तेज थी। जिसके चलते कार डिवाइडर तोड़कर डंपर से टकरा गई। चंद सेकंड में कार में आग लग गई। उसमें बैठे लोगों ने चीखकर मदद मांगी, मगर कार के दरवाजे नहीं खुलने से फंसे रह गए।