CM योगी ने भरा SIR फॉर्म, विपक्ष को भी दे दी नसीहत...यूपी में जोरों पर चल रहा आयोग का काम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 02:30 PM (IST)

SIR in UP:  उत्तर प्रदेश में भी अब SIR कराने को लेकर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपर में आज अपना SIR भरा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि SIR पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से लागू किया जाएगा।

साथ में उन्होंने विपक्षी पार्टी को भी नसीहत देते हुए कहा कि SIR एक सामान्य प्रक्रिया है इसका सभी को मिलकर सम्मान करना चाहिए। न कि चुनाव के आयोग को परेशान करना चाहिए। मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ओर से उपलब्ध कराए फॉर्म को भरकर जमा किया। मुख्यमंत्री का नाम गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 223, कन्या प्राथमिक विद्यालय (झूलेलाल मंदिर के पास) में दर्ज है।

SIR का मतलब है – Special Summary Revision (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण)
इसी प्रक्रिया के तहत देशभर में वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाता है। इसमें नए वोटर जोड़े जाते हैं, गलतियां सुधारी जाती हैं और पुराने/डुप्लीकेट नाम हटाए जाते हैं।

नीचे आसान भाषा में समझिए SIR प्रक्रिया क्या होती है

SIR प्रक्रिया (Special Summary Revision) – क्या होती है?

  1. वोटर लिस्ट अपडेट करने की वार्षिक प्रक्रिया
    हर साल चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए SIR चलाता है।
  2. नए मतदाताओं को जोड़ने का मौका
    जो लोग 18 साल के हो रहे हैं, वे SIR के दौरान अपना नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।
  3. पुराने/गलत विवरण सुधारने की सुविधा
    अगर आपके नाम, पता, उम्र या किसी भी जानकारी में गलती है तो इसे इसी प्रक्रिया में सुधारा जाता है।
  4. पता बदलने पर वोटिंग एरिया बदलने की सुविधा
    शादी या नौकरी के बाद पता बदल गया है तो आप फॉर्म-8 के जरिए दूसरे इलाके में अपना नाम ट्रांसफर करा सकते हैं।
  5. डुप्लीकेट या मृत मतदाताओं के नाम हटाना
    बीएलओ घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करते हैं और गलत/डुप्लीकेट नाम हटाते हैं।
  6. फॉर्म ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरीके से भरे जाते हैं
    SIR के दौरान Form-6, 7, 8 और 8A को स्वीकार किया जाता है।
  7. बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन
    आपके द्वारा भरे गए फॉर्म और डॉक्यूमेंट को बीएलओ वेरिफाई करके अंतिम सूची में डालता है।
  8. नई मतदाता सूची जारी होती है
    सभी बदलावों के बाद चुनाव आयोग फाइनल वोटर लिस्ट जारी करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static