कर ले ये काम नहीं तो कट जाएगा वोटर लिस्ट से नाम! यूपी में SIR को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 02:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची (Voter List) के अद्यतन का कार्य तेजी से जारी है। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी मतदाता ने एसआईआर (SIR) फॉर्म भरकर जमा नहीं किया है, तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। निर्वाचन अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि हर पात्र व्यक्ति का नाम सूची में बना रहे।

 बीएलओ घर-घर पहुंचाकर करा रहे हैं फॉर्म भरवाना
निर्वाचन आयोग के अनुसार, एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ (Booth Level Officer) चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वितरित कर रहे हैं। बीएलओ दो प्रतियों में फॉर्म मतदाताओं को देंगे और उन्हें भरने में मदद भी करेंगे। भरे हुए फॉर्म जमा करने पर मतदाता को रसीद भी दी जाएगी।

ऑनलाइन डाउनलोड की सुविधा
आयोग ने बताया कि मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या पोर्टल से भी अपना गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद मतदाता को अपनी नवीनतम तस्वीर चिपकाकर हस्ताक्षर करना होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ एसआईआर अभियान की वर्चुअल समीक्षा बैठक की थी  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिसंबर को प्रारंभिक निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी। उसके बाद 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियाँ दाखिल की जा सकेंगी। 9 दिसंबर से 31 जनवरी को नोटिस पर सुनवाई और सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। उसके बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static