CM योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- पहले यूपी के लोग अपनी पहचान छुपाते थे लेकिन अब....
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 12:54 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले यूपी के रहने वाले जब कहीं बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छुपाते थे। लेकिन अब गर्व से कहते हैं कि हम यूपी से हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आज लगभग 2500 प्रदेश के युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है। मैं सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। पिछले साढ़े 6 साल में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में बढ़ाया गया है। प्रदेश ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया था। 2017 के पहले प्रदेश में पहचान का संकट था। 2017 से पहले लोगो को प्रदेश का नाम छुपाना पड़ता था। अब लोग गर्व से बोलते है कि हम उत्तर प्रदेश के है। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए हमने कई काम किए है। 10 करोड़ लोगो के पास आयुष्मान कार्ड योजना या मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का कवर है। डबल इंजन की सरकार होती है तो काम की स्पीड भी बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें....
- प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले सभी अतिथियों की अंतिम सूची तैयार, आमंत्रत भेज ट्रस्ट ने की दंड, छत्र और पादुका लेकर पहुंचने की अपील
- पिता का बेटी पर बुरा साया! दो साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, हर बार देता था एक ही धमकी
-Ghaziabad News: डेस्क पर लिखा 'जय श्रीराम' तो महिला टीचर ने खोया आपा, छात्र के चेहरे पर डाला व्हाइटनर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। जहाँ पर टीम वर्क नहीं होता वहाँ काम सही नहीं होता। मेडिकल कॉलेज में सभी को क्लास लेने के साथ ओपीडी भी करनी चाहिए। कोरोना काल मे अगर 2014 से पहले का ढर्रा होता तो 142 करोड़ की जनता को बचाना मुश्किल हो जाता। 2017 के पहले प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से लोगों की मौत हुआ करती थी। हमने उसको भी खत्म किया ।