CM योगी ने लखनऊ में किया उत्तराखंड महोत्सव का आगाज, कहा- देवभूमि का देश की प्रगति, विकास और समृद्धि में सराहनीय योगदान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 10:18 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ''उत्तराखंड ने देश की प्रगति, विकास व समृद्धि में सराहनीय योगदान किया है।'' मुख्‍यमंत्री योगी ने मंगलवार को यहां पंडित गोविन्द बल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन, गोमती तट, लखनऊ में आयोजित 'उत्तराखंड महोत्सव' के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा, “ उत्तराखंड देवभूमि है, जहां पर सभी को गौरव की अनुभूति होती है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसे पावन स्थल तथा देवालय उत्तराखंड में हैं, जो पूरे देश को एक सूत्र में बांधते हैं।''

योगी ने कहा, “पर्यावरण, लोक भाषाओं, बोलियों, लोकगाथाओं, लोक परम्पराओं के संरक्षण और सुरक्षा का प्रयास हम सभी देशवासियों का उत्तरदायित्व है।'' उन्होंने रक्षा सेवाओं में उत्तराखंड के युवाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ''उत्तराखंड से निकली नदियों का पावन जल पेयजल और सिंचाई के रूप में प्यास बुझाने और अन्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए पर्यावरण और नदियों के संरक्षण का कार्य वृहद स्तर पर किये जाने की आवश्यकता है।''

इस अवसर पर योगी ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित प्रख्यात पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी तथा सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए ब्रज प्रान्त प्रचारक डॉ हरीश रौतेला को ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान' से विभूषित किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड महापरिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत मोहन सिंह बिष्ट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिष्ट जी ने उत्तराखंड महापरिषद को नई ऊंचाइयां दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static