UP के 31 अस्पतालों में एयर सैपरेटर लगाने का CM योगी ने दिया निर्देश, खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 09:33 AM (IST)

लखनऊः देश भर में कोरोना वायरस जमकर तांडव कर रहा है। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य भी कोरोना की मार से घायल चल रहा है। संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। लिहाजा ऑक्सीजन की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कुल मिलाकर 31 अस्पतालों में एयर सैपरेटर लगाने का निर्देश दिया है।

बता दें कि अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कुल मिलाकर 31 अस्पतालों में एयर सैपरेटर लगाने के निर्देश जारी किये जा चुके है। वह अगले 10-15 दिन के मध्य में 31 अस्पतालों में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रदेश में एयर सैपरेटर स्थापित हो जाने से प्रदेश के बाहर से ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को 1500 आक्सीजन कंसंट्रेटर आवंटित किये गये है। विभिन्न अस्पतालों में भेजे जा रहे है। इन कंसंट्रेटर को एक-एक मरीज को लगाया जायेगा जिससे मरीज को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं रहेगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static