CM योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, राज्य में एक बार फिर बढ़ी सियासी हलचल
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 11:28 AM (IST)

UP Politics: उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा और आम चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है। सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। यह मुलाकात उन्होंने राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन में हुई। दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत हुई और आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही बीजेपी के साथ नए दलो के गठबंधन पर बात हुई।
यह भी पढ़ेंः Rain In UP: यूपी में आज वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, 11 जिलों में ऑरेंज और 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी
बता दें कि बीते कुछ दिनों से यूपी में बीजेपी गठबंधन के साथ कुछ नए दलों के आने की अटकलें चल रही हैं। इसके अलावा सूत्रों की मानें तो जल्द ही राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। इन अटकलों के बीच बुधवार को सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इनकी ये मुलाकात राजभवन में दोपहर बाद हुई। हालांकि इस मुलाकात की ये औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शेयर की गई है।
यह भी पढ़ेंः Kanpur Accident: यूपी पुलिस के साथ बड़ा हादसा, कांस्टेबल की मौके पर मौत और 3 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल
सीएमओ ने शेयर की तस्वीरें
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने अधिकारिक अकाउंट पर सीएम योगी और राज्यपाल की मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि "मा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज जनपद लखनऊ स्थित राजभवन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यपाल जी को 'शौर्यगाथाएं: भारतीय इतिहास के अविस्मरणीय योद्धा' नामक पुस्तक भेंट की।"
जल्द BJP में शामिल होंगे राजभर
लोकसभा चुनाव से पहले यह चर्चा हो रही है कि ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन करेगें। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी के साथ गठबंधन पर बात बन गई है। राजभर जल्द ही बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर सकते है। बीजेपी में शामिल होने के बाद राजभर को योगी कैबिनेट में विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी।