CM योगी ने पूर्व राज्यपाल की पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित, कहा- ''शून्य से शिखर की यात्रा जैसा रहा लालजी टंडन का जीवन''

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 01:50 PM (IST)

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्‍य सरकार के पूर्व मंत्री और बिहार व मध्य प्रदेश के पूर्व  राज्यपाल रहे स्व. लालजी टंडन की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है। सीएम हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग के सामने आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लालजी टंडन ने लखनऊ में श्रद्धेय अटल जी की विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य किया था।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः सीमा हैदर मामले में नया मोड: भारतीय महिला बताकर नेपाल में इस नाम से बुक कराई थी बस, फिर पहुंची थी नोएडा

उनकी स्मृतियों को हम सब नमन करते हैंः CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘‘लालजी टंडन ने लखनऊ में अटल जी (अटल बिहारी वाजपेयी) की विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य किया। उनकी स्मृतियों को हम सब नमन करते हैं।'' योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ''टंडन जी की यात्रा वास्तव में शून्य से शिखर की यात्रा रही। एक सामान्य कार्यकर्ता, पार्षद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, प्रदेश सरकार में मंत्री, सांसद और बिहार व मध्य प्रदेश में राज्यपाल के रूप में उन्होंने अपने अनुभव और योग्यता का परिचय देकर जो लाभ प्रदेश और अन्य राज्यों को दिया, वह उल्लेखनीय है और व्यवस्था के लिए एक उदाहरण भी है।''

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 22 जुलाई को यूपी के सभी जिलों में शुरू होगा 'वृक्षारोपण अभियान', लगाए जाएंगे 30 करोड़ पौधे, मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

लखनऊ के साथ उनके आत्मीय संबंध थेः CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि ''लखनऊ के साथ उनके आत्मीय संबंध थे, जिन्हें यहां लोग आज भी स्मरण करते हैं। हर जाति, मत, मजहब के लोगों के साथ उनका संवाद, प्यार और सम्मान अद्भुत है।'' इस अवसर पर सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता भी सम्मिलित रहे। सभी नेताओं ने भी स्व. लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static