CM योगी ने विधानसभा में भी उठाया ‘अब्बा जान’ का मुद्दा, कहा- इससे सपा को परहेज क्यों ?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 02:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ‘अब्बा जान’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रश्न काल के दौरान कहा कि अब्बा जान कब से असंसदीय शब्द। इतना ही नहीं योगी ने सवाल करते हुए आगे कहा कि अब्बा जान से कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को परहेज क्यों है? जिस पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया।

बता दें कि मंगलवार को मानसून सत्र के पहले दिन की शुरूआत हंगामेदार रही। 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने प्रश्नकाल के तहत निर्धारित सवाल पूछने को कहा, तभी सपा सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं का मुद्दा उठाया। कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। जिसके कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static