CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आया था मैसेज...मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 09:36 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी कल यानी 24 अप्रैल की रात को यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर दी गई। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। धमकी देने का मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ। मामले दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और नंबर को ट्रेस करने में जुटी है।

PunjabKesari

बता दें कि, सीएम योगी को धमकी मिलने के मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, 23 अप्रैल की रात को 112 नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। इस मैसेज को कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने देखा, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने इस मैसेज का एक स्क्रीन शॉट ले लिया और तत्काल इसकी खबर बड़े अधिकारी की दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

यह भी पढ़ेंः CM योगी का प्रचार अभियान आज भी जारी...लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली में करेंगे जनसभाएं

PunjabKesari

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी पहली बार नहीं मिली। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक हफ्ते पहले भी उन्हें फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा के प्रोफाइल से शेयर की गई थी, इस पोस्ट में भी सीएम योगी गोली से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल, पुलिस अब मिली धमकी के मामले में भी जांच पड़ताल कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static