"इसी सीवान में एसिड उड़ेलने का काम हुआ था", शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे सीएम योगी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:51 PM (IST)

Bihar Election 2025:  बिहार चुनाव प्रचार करने सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाहुबली रहे शहाबुद्दीन का गढ़ सीवान पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इसी सीवान में एसिड उड़ेलने का काम हुआ था।

सीएम योगी ने कहा कि यह अपराधी फिर से जीवित न होने पाएं। यह कांग्रेस को, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को शोभा दे सकता है कि वह किसी पेशेवर अपराधी और माफिया को गले लगाकर के किसी बाबर और किसी औरंगजेब की मजार में जाकर के सजदा पढ़ें, लेकिन यह किसी सच्चे भारतीय को शोभा नहीं देता है, यह नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि  मैं पूछना चाहता हूं आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था, कांग्रेस कहता था कि राम तो हुए ही नहीं, इनका पार्टनर समाजवादी पार्टी यूपी में रामभक्तों पर गोलिया चलाती है। इन्हें जब भी अवसर मिला एक को यूपी के अंदर और एक ने बिहार के अंदर युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। आज हर बिहारी सीना तान कर के देश-दुनिया में जाता है औऱ अपनी पहचान को प्रस्तुत करता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static