CM योगी की कैबिनेट बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 11:24 AM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हो सकते है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन मंजूरी, वर्तमान वित्तीय वर्ष में धान खरीद नीति को मंजूरी समेत बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, इस कैबिनेट बैठक में औद्योगिक विकास विभाग की औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2023 में संशोधन कर निवेशकों को और राहत दिलाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, ऊर्जा समेत कई अन्य विभागों के प्रस्ताव पास कराया जा सकता है। CM योगी कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, एक शर्मा और आशीष पटेल समेत कई मंत्री पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक से पहले अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सैफई खानदान के अलावा कोई अखिलेश यादव और उनके भोंपू को बर्दाश्त नहीं करता। अखिलेश को ज्यादा गुब्बारे की तरह फूलना नहीं चाहिए।
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि वह फ्रस्ट्रेशन का शिकार हैं। राम मंदिर भव्यता के साथ बन रहा है और उद्घघाटन भी भव्य तरीके से होगा।