लव जेहाद के खिलाफ CM योगी का फैसला सराहनीय कदम: वसीम रिजवी

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: लव जिहाद को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत दिनों के बाद समाज ने समझा है कि लव जिहाद क्या है। ये कट्टरपंथी मुसलमान नौजवानों लड़कों की सोची समझी साजिश है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य जरियों से बहुत सालों से चल रही है। किसी हिंदु लड़की से धोखा देकर शादी करना फिर उनके मोहब्बत के जज्बातों से खेलना फिर उनको मुसलमान बना लेना। इसको कट्टरपंथी मुसलमान सवाब समझते हैं। अगर मोहब्बत दोनों तरफ से है तो खाली लड़कियों को ही क्यों अपना धर्म बदलना पड़ता है। मैंने तो कभी नहीं सुना कि कोई लड़का किसी हिंदु लड़की की मोहब्बत में हिंदु बन गया हो। ये विचारों और धर्म की हत्या है। इसपर कानून लाना बेहद जरूरी है।’’

PunjabKesari

रिजवी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी जी ने जो कानून लाने की बात कही है वह वह सरकार का सराहनीय कदम है। मैं योगी जी के बात से सहमत हूँ। ऐसा कानून पूरे हिंदुस्तान में बनना चाहिए ताकि किसी के साथ कोई जुल्म और ज्यादती मोहब्बत और जिहाद के नाम पर न हो सके।’’

PunjabKesari

क्या कहा था योगी ने? 
बीते दिनों योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का हनवाला देते हुए कहा था कि शादी विवाह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है। सरकार ने फैसला किया है कि लव जिहाद को सख्ती से रोका जाएगा। इसके लिए प्रभावी कानून बनाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग नाम छिपाकर बहु-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं, वे अगर सुधरे नहींतो ‘राम नाम सत्य है’ की अंतिम यात्रा निकलने वाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static