CM योगी का निर्देश- 27 अक्टूबर तक जारी रहेगा ODOP वर्चुअल मेला

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 12:14 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में ‘ओडीओपी वर्चुअल मेला- 27 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रदेश के परम्परागत विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय व अन्तररष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने तथा हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित ‘ओडीओपी वर्चुअल मेला-' अत्यन्त सफल सिद्ध हो रहा है। इसके द्दष्टिगत मुख्यमंत्री ने इस आयोजन की अवधि को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 19 अक्टूबर को इस मेले का शुभारम्भ किया गया था। पूर्व में यह मेला 23 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना निर्धारित था। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में एक अभिनव प्रयोग के रूप में इसका आयोजन किया गया है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में यह वर्चुअल मेला अपनी तरह का प्रथम प्रयोग है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में प्रदेश के ओडीओपी विक्रेताओं ने ओडीओपी वर्चुअल मेले में अपने स्टॉल लगाए हैं। इस मेले में देश-विदेश के क्रेताओं ने अपना पंजीयन भी कराया है।

उन्होंने बताया कि एमएसएमई विभाग के ओडीओपी प्रकोष्ठ तथा फिक्की द्वारा इस मेले का फेसबुक, गूगल आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वर्चुअल मेले में विक्रेताओं द्वारा स्थापित किए गए स्टॉलों की 23,928 लोगों ने अब तक ऑनलाइन विजिट की। इसके तहत कारोबारी गतिविधियों के उद्देश्य से 27,495 बिजनेस काडरं का आदान-प्रदान भी किया गया। वर्चुअल मेले में अब तक 15,416 लोग लॉगिन कर चुके हैं। मेले में स्थापित किए गए ऑनलाइन ऑडिटोरियम में अब तक 6,864 लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static