CM योगी का Mission Oxygen: 1014.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई आपूर्ति, दूर हो रही किल्लत

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 02:18 PM (IST)

लखनऊः यूपी में ऑक्सीजन की कमी के लिए सीएम योगी द्वारा युद्धस्तर पर चलाए गए मिशन ऑक्सीजन के परिणाम दिखने शुरू हो गए हैं। बीते 24 घण्टों में पूरे प्रदेश में 1014.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। साथ ही सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट द्वारा भी 96.97 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति भी हुई। होम आइसोलेशन के 4105 मरीजों को 27.9 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति सिलेंडर्स के माध्यम से की गई।

पिछले 24 घण्टों मेंं हुई ऑक्सीजन की आपूर्तिः-

●619.59 मीट्रिक टन आपूर्ति खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा
●302.62 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थानों को हुई
●92.32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति प्राइवेट हॉस्पिटल्स को हुई
●कुल 1014.53 मीट्रिक टन आपूर्ति प्रदेश के निजी/सरकारी अस्पतालों को हुई

ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रमुख जनपद (24 घण्टे में)

●कानपुर- 113.13 मीट्रिक टन
●वाराणसी-65.71 मीट्रिक टन
●प्रयागराज-49.58 मीट्रिक टन
●मेरठ-252.56 मीट्रिक टन
●मुरादाबाद - 56.20 मीट्रिक टन
●आगरा - 77.03 मीट्रिक टन
●गोरखपुर - 51.37 मीट्रिक टन
●लखनऊ - 136.20 मीट्रिक टन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static