CM योगी का अखिलेश पर निशाना, कहा- 12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं...

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 04:08 PM (IST)

लखनऊ: युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण के लिए सीएम योगी ने आज मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारंभ करते हुए छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट बाटें। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि सुबह 12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं है। ऐसे लोगों से उम्मीद ना करें। वैक्सीन का विरोध करने वाले युवा नहीं हैं। जो लोग टायर्ड हैं, वो रिटायर्ड हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जो नियुक्तियां होती थीं तो उसमे भाई भतीजावाद चलता था। वहां तो एक खानदान के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। महाभारत का कोई भी रिश्ता नहीं बचता था, जो वसूली पर न निकलता हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static