CM योगी का वाराणसी दौरा हुआ पूरा, काल भैरव और काशी विश्वनाथ में किया दर्शन-पूजन, शिवमहापुराण कथा का आनंद लेने पहुंचे काशी

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 05:51 PM (IST)

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को वाराणसी दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें यूपी कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस समारोह समेत शिव महापुराण कथा में शामिल होना था। यूपी कॉलेज के निकलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी ने यहां षोडषोपचार विधि से रुद्राभिषेक किया। इसके बाद गंगा पार डोमरी में होने वाली शिवमहापुराण कथा के लिए रवाना हुए। 

कथा स्थल पर पहुंचते ही सीएम योगी का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवमहापुराण कथा में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर की। कार्यकम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के पावन तट पर शिवमहापुराण की कथा को श्रवण का आनंद आप सबको प्राप्त हो रहा है। मैं सबसे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का आप सभी काशी, प्रदेशवासियों श्रद्धालु जनों की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक यानी पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक प्रयागराज की पावन धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 का आयोजन है और उससे ठीक पहले काशी की धरती पर इस कथा के माध्यम से कुंभ का दर्शन हम सबको देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जिस अनुशासन और श्रद्धा भाव के साथ आप सभी इस कथा का श्रवण कर रहे हैं तो मैं आप सबका भी हृदय से अभिनंदन करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static