Gorakhpur में बनेगा भव्य स्टेडियम और पशु चिकित्सा महाविद्यालय: CM योगी
punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2024 - 11:48 AM (IST)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। इसकी कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
गोरखपुर में एक निजी विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। पशु चिकित्सा महाविद्यालय भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतृत्व सही हाथों में होने से देश बदल रहा है और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है।

'हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली होगी....'
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं गरीबों के जीवन में परिवर्तन का कारक बन रही हैं। इस तरह के परिणाम के साथ हम एक संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे तो वर्ष 2047 में भारत जब अपनी आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को देख पायेंगे। उन्होंने कहा कि उस विकसित भारत में गरीबी, अशिक्षा, अव्यवस्था, असुरक्षा नहीं होगी बल्कि उसमें दुनिया को नेतृत्व देने का सामर्थ्य होगा। हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली होगी, विकास की प्रक्रिया पूरी संतृप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ऐसा भारत होगा जिस पर हर भारतीय गौरव की अनुभूति करेगा और दुनिया उसका अनुसरण करेगी। उन्होंने कहा कि इन्ही संकल्पों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत 15 नवंबर 2023 को की।

ये भी पढ़ें....
- कांग्रेस की ‘उप्र जोड़ो यात्रा' का 18वें दिन लखनऊ में समापन, नेताओं ने BJP पर किया तीखा प्रहार
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार संविधान के साथ ‘खिलवाड़' कर रही है और एक ‘अघोषित सा आपातकाल' देश में लगा रखा है, उसके खिलाफ खड़े होने का वक्त आ गया है। सहारनपुर से 20 दिसंबर से शुरू हुई कांग्रेस की ‘उत्तर प्रदेश जोड़ो' यात्रा का 18वें दिन शनिवार को लखनऊ में समापन हुआ। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे प्रहार किए और आम जनता से संघर्ष का आह्वान किया।

