CM योगी बोले- 'PM मोदी के मार्गदर्शन में संचालित रोजगार मेले ने युवाओं की आशाओं और सपनों में भरा रंग'

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 03:15 PM (IST)

UP Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत 70,126 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, रोजगार मेले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और बीजेपी की सरकारों की पहचान बन गए हैं। पीएम की इस बात पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- 'BJP राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम, CM का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में संचालित 'राष्ट्रीय रोजगार मेला' के अंतर्गत नव-चयनित लगभग 70 हजार युवा साथियों को आज नियुक्ति-पत्र मिलने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि, रोजगार मेले ने नए भारत के युवाओं की आशाओं, आकांक्षाओं और उनके सपनों में रंग भरने का काम किया है। युवाओं के सपने पूरे किए है। सीएम ने कहा कि, रोजगार मेला राष्ट्र के नव-निर्माण में उनके योगदान को सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम बना है।

 

 

यह भी पढ़ेंः अखिलेश के 80 सीटों को जीतने के दावे पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बोले- 'सपने देखने का अधिकार तो सबको है, लेकिन साकार नहीं होंगे'

बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर बन रहे हैं और जिस पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी गई है, वह ‘अभूतपूर्व’ है। उन्होंने कहा, ‘सरकारी नौकरी देने वाले प्रमुख संस्थानों- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहले के मुकाबले ज्यादा युवाओं को नौकरी दी हैं। इन संस्थाओं का जोर परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने पर भी रहा है।’ उन्होंने कहा कि, भारत को लेकर जितना विश्वास और उसकी अर्थव्यवस्था पर जितना भरोसा आज है, वह पहले कभी नहीं रहा।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static