CM योगी बोले-  अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्ध स्तरीय प्रयास

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:00 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रबी सीजन में तैयार फसल को आग की घटनाओं से बचाने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास किए जाएं। योगी ने कहा, “हमारे लिए अन्नदाता किसानों का हित सर्वोपरि है। फसल में आग लगने की किसी भी घटना का पता लगते ही, आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।” उन्होंने कहा कि पहले से ही कार्यरत फायर स्टेशन के साथ ही क्षेत्र विशेष के अनुसार भी फायर स्टेशन चौबीसों घंटे सतर्क रहें और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश दिये।

गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में बैठक के दौरान योगी ने जिले में फसलों को आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी ली और कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुरूप क्षतिपूर्ति तत्परता से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच सकें। इस पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी मंदिरों में साफ सफाई और प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामनवमी की तिथि वासंतिक नवरात्रि की अंतिम तिथि होती है और इस दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत अधिक होती है, इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static