युवक ने CM योगी से की इच्छा मृत्यु की मांग, न्याय न मिलने से परेशान...26 लाख का हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 12:09 PM (IST)

बुलंदशहर ( वरुण शर्मा ) :  यूपी के बुलंदशहर में एक स्याना में एक टेंट व्यवसायी ने न्याय न मिलने से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांग की है। सोमवार को युवक ने तहसील परिसर में कई जगहों पर इच्छा मृत्यु के पोस्टर चिपका दिए।

पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा रामपाल सिंह के मकान में टेंट की दुकान चलाता है। 25 दिसंबर की रात करीब 11 बजे किसी ने दुकान का ताला तोड़कर आग लगा दी। इस घटना में उनका 26 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही उनके चाचा की खेती के यंत्र, खाद, बीज और अनाज भी जल गया। मकान को भी नुकसान पहुंचा है।

पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने युवक से बातचीत की और उसे समझाने का प्रयास किया। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने युवक से संपर्क कर मामले को सुलझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static