योगी बोले- नदियों के प्रदूषण को लेकर हम गंभीर, 9 शहरों में स्थापित होंगे निगरानी केंद्र

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 01:02 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम' विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के 9 शहरों में नदियों के प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं। इन सभी 9 शहरों में अब निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इससे जानकारी मिलेगी कि कहां से नदियों को सर्वाधिक प्रदूषित किया जा रहा है। मैंने बहुत जगह देखा है कि एसटीपी प्लांट सिर्फ लगे हैं, चलाए नहीं जाते। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जल और वायु प्रदूषण रोकने के सफलता पाई है। इसके लिए सरकार ने 1 साल पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। प्रकृति का दाेहन हमेशा से गलत रहा है। केंद्र सरकार भी इसके लिए सतत प्रयास कर रही है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे लोगों को मुफ्त रसोई गैस देना भी इसका एक कारण रहा है। इससे एक ओर उनका जीवन स्तर ऊपर उठा है तो प्रदूषण पर भी काफी हद तक लगाम लगी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static