CM योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जो लोग मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं वो किसानों, दलितों की समस्याएं कभी नहीं समझेंगे

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 06:41 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं वे किसानों, गरीबों, दलितों और पिछड़ों की समस्याओं को कभी नहीं समझेंगे। योगी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में बाढ़ और सूखे पर बहस का समापन करते हुए कहा, "जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वे गरीब किसानों, दलितों या पिछड़े वर्ग की समस्याओं को नहीं समझेंगे। उन्होंने उनके लिए क्या किया, यह पूरा राज्य और देश जानता है।" विधानसभा में नेता विपक्ष अखिलेश यादव के संबोधन के बाद योगी ने कहा, ‘‘अपने एक घंटे के भाषण में सपा अध्यक्ष ने मुख्य विषय से भटकते हुए सिर्फ गोरखपुर में जलभराव की समस्या का जिक्र किया।''

PunjabKesari

योगी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में लोगों ने जो जनादेश दिया था, वह यूं ही नहीं था।'' मुख्यमंत्री अभी गोरखपुर से विधायक हैं और इससे पहले वह कई बार इस क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । उन्होंने जोर देकर कहा, ''चिंता मत कीजिए, 2024 में भी खाता नहीं खुलेगा और डबल इंजन सरकार दोबारा बनेगी।'' राज्य में बारिश ठीक से नहीं होने और स्थिति अच्छी नहीं होने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आधे हिस्से में कम बारिश हुई है । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने पहले बैठकें कीं, रणनीति बनाई और जहां भी जरूरत थी, उस पर काम किया। अभी भी उत्तर प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम किसानों को अधिकतम सुविधा देने और इससे प्रभावित लोगों को मुआवजा देने पर काम कर रहे हैं। सिंचाई विभाग की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं और बिजली निगम भी अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति कर रहा है। अधिकारी और मंत्रीगण इसी उद्देश्य से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static