कोरोना को लेकर आज मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे CM योगी, विपक्ष की राय को भी करेंगे साझा

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 08:53 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे में लापरवाही न करने व वायरस को नियंत्रित करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। इसी क्रम में सीएम ने आज सोमवार को अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें अलग-अलग जिलों में संक्रमण रोकने के लिए रणनीति बनेगी। साथ ही मुख्यमंत्री अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ विपक्ष की राय को भी साझा करेंगे।

इस बाबत सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनसभा के लिए 200 लोगों की अनुमति को अब 100 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने के लिए संकल्पित है। प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया है, जनता से संवाद स्थापित करें कि मास्क ग्लब्स के बिना लोग बाहर न निकलें। इस सावधानी से काफी संख्या में संक्रमण की चेन को रोक सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static