''आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया...'' अखिलेश के फैसले पर CM योगी ने कसा तंज, शिवपाल लगे मुस्कुराने
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:19 PM (IST)
Lucknow: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। आज यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। वहीं आज विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब मंगलवार को बोलना शुरू किया तो उन्होंने विपक्ष के हर एक सवाल जब जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बनने की रेस में शिवपाल यादव भी थे, लेकिन अखिलेश यादव ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बना दिए, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए माता प्रसाद पांडेय से कहा कि ‘आखिरकार आपने चचा को गच्चा दे ही दिया। चचा की नियति ही ऐसी है। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाते हैं। क्योंकि उनका भतीजा उनसे हमेशा भयभीत रहता है।’
'देखिएगा 2027 में आप गच्चा खाएंगे'
विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आपने बयानों से अखिलेश और शिवपाल दोनों को निशाना बनाते दिखें। वहीं, सीएम के बयानों पर शिवपाल ने भी पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि ‘तीन साल आपके संपर्क में रहा, गच्चा तो आपने दिया और देखिएगा 2027 में आप गच्चा खाएंगे।’ बता दें कि जब माता प्रासद पांडेय को अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष चुना तो सत्तारुढ़ दल के नेताओं ने जमकर निशाना साधा और कहा कि शिवपाल यादव को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है।