Lucknow: CM योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ देखी ‘द केरल स्टोरी’

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 01:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म को UP में टैक्स फ्री किया गया था। बता दें कि सीएम योगी की अध्यक्षता में लोक भवन में आज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की गई थी। जहां कैबिनेट बैठक के बाद CM योगी अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखी।

PunjabKesari

दरअसल, इससे पहले  'द केरल स्टोरी' फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात कर फिल्म को लेकर चर्चा की थी। इसी दौरान निर्माता विपुल शाह ने CM योगी से फिल्म देखने का आग्रह किया था। वहीं, आज सीएम योगी ने लोक भवन में अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखी।

PunjabKesari

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म को लेकर कही ये बात
फिल्म देखने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि 'द केरल स्टोरी' को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग कर रहे हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।' वहीं, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'पता नहीं 'द केरल स्टोरी' को क्यों बैन किया जा रहा है, यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है, इस फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, बच्चें सतर्क होंगे, कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static