आज बलरामपुर में रहेंगे CM योगी: लोकसभा श्रावस्ती में बोले- 4 जून को BJP-NDAकी विजय सुनिश्चित
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 11:39 AM (IST)
बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को भाजपा-एनडीए की विजय सुनिश्चित है, श्रावस्ती की जनता अपने एक-एक वोट से इस विजय को ऐतिहासिक बनाने जा रही है। योगी ने कहा कि नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, जो छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं है। यूपी सम्मान और सुरक्षा की राह पर है। बीजेपी सरकार में किसी से भी भेदभाव नहीं है। विरोधियों की जमानत जब्त हो गई है। योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा आ गई है।