आज मथुरा में होने वाले भव्य कार्यक्रम में CM योगी होंगे शामिल, उपचुनाव में सपा को मिली पराजय पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर फोड़ा हार का ठीकरा... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 07:38 AM (IST)

 मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में अपने दो दिन के दौरे पर आएंगे। यहां पर सीएम अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के जवाहर बाग में कार्तिक   पूर्णिमा पर किए जाने वाले महारास कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। मुख्यमंत्री के आने से पहले इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं, सीएम की सुरक्षा के भी पुख्ता   इंतजाम किए गए है।

CM योगी का मथुरा दौराः आज मथुरा में होने वाले भव्य कार्यक्रम में CM योगी होंगे शामिल, देखेंगे हेमा मालिनी की महारास प्रस्तुति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में अपने दो दिन के दौरे पर आएंगे। यहां पर सीएम अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के जवाहर बाग में कार्तिक पूर्णिमा पर किए जाने वाले महारास कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे।

उपचुनाव में सपा को मिली पराजय, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर फोड़ा हार का ठीकरा
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपचुनावों में सपा के हारने का ठीकरा बसपा सुप्रीमो मायावती पर फिर फोड़ा। मायावती ने ट्वीट कर लिखा था कि लखीमपुर उप चुनाव में बसपा चुनाव नहीं लड़ी बावजूद वहां सपा क्यों हार गई।

जयंत चौधरी का योगी पर निशाना कहा- सरकार की गलत नीतियों के कारण मेडल नहीं जीत पा रहे यूपी के युवा
मंगलवार को जिले में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को सुविधा मुहैया ना कराने का आरोप

रामपुर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने की आन्जनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग, कहा- उनके रहते निष्पक्ष चुनाव असंभव
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से रामपुर विधानसभा सीट पर स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से उपचुनाव कराने के लिये मुरादाबाद के मंडलायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

सपा विधायक नाहिद हसन की बढ़ी मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट ने हत्‍या के प्रयास मामले में आरोप किए तय
ंशामली जिले के कैराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ स्थानीय MP-MLA कोर्ट ने मंगलवार को हत्या के प्रयास के मामले में आरोप तय किए। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी। अभियोजन के अनुसार विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार 

मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के लोगों को देश से सीधे जोड़ने का काम किया : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
एलजी मनोज सिन्हा के आवास पर आयोजित भागवत कथा के समापन के अवसर पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज मनोज सिन्हा के बुलावे पर श्रीमद् भागवत गीता के समापन के अवसर पर आए हुए हैं।

अपर्णा यादव को मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव में प्रत्याशी बना सकती है BJP, जानिए SP किसे बनाएगी उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश में विधान सभा की दो सीट और एक लोक सभा सीट पर  उपचुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी भी कर रही हैं। हालांकि अभी किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया

BJP विधायक का विवादित पोस्ट, लिखा यौनशोषण तथा SC/ST एक्ट के 90% मुकदमे झूठे...
यूपी के हरदोई जिले की गोपामऊ सीट से  BJP विधायक  श्यामप्रकाश ने मंगलवार कि सुबह फेसबुक पर एक समाचार की कटिंग लगाकर विवादित पोस्ट किया।

योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- मदरसा के छात्रों को गणित, विज्ञान और अन्य विषय पढ़ाए जाएंगे ताकि वे अधिकारी बन सकें
उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप राज्य में मदरसा के छात्रों को गणित, विज्ञान और अन्य विषय पढ़ाए जाएंगे ताकि वे अधिकारी बन सकें। 

खतौली विधानसभा सीट पर 05 दिसम्बर को होगा उपचुनाव, आयोग ने तारीख का किया ऐलान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की सदस्यता समाप्त होने पर उठे सवाल के बाद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा से विधायक विक्रम सिंह की सदस्यता भी रद्द हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static