CM योगी कल सहारनपुर दौरे पर आएंगे, जिले में हो रहे विकास परियोजना कार्यो का करेंगे निरीक्षण
punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 03:13 PM (IST)

शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल सुबह 10 बजे सहारनपुर दौरे पर आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके बाद शाम को सीएम योगी मुजफ्फरनगर या शामली भी जा सकते हैं। वहां निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी वापस सहारनपुर प्रस्थान करेंगे और राजकीय वायुयान से लखनऊ वापस होंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी शामली के गांव बनतीखेड़ा में भी पहुंच सकते हैं। सीएम योगी करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा शामली पहुंचेंगे। वह बनती खेड़ा गांव में विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी निरीक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि बनती खेड़ा गांव शामली से करीब 13 किलोमीटर दूर है।