CO अनुज चौधरी को पुलिस की जांच में क्लीनचिट, होली वाले बयान पर नहीं मिले साक्ष्य...
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:22 PM (IST)

संभल न्यूज़: यूपी में चर्चित सीओ अनुज चौधरी को पुलिस की जांच में क्लीनचिट दे दी गई है। दरअसल होली को लेकर अनुज चौधरी ने बयान दिया था जिसमें शिकायतकर्ता के आरोपों के अनुसार साक्ष्य नहीं मिले हैं। आपको बता दें कि सीओ अनुज चौधरी के होली और अलविदा जुमा और ईद की सींवाईयो वाले बयान को पुलिस ने गलत नहीं माना.
पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी से की सीओ अनुज की शिकायत की थी। उन पर सेवा नियमावलियों और वर्दी नियमावालियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था।