कौशांबी में फंदे पर लटकता मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:39 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थानाक्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक आज एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ एक शव मिला। शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को सिराथू मझनपुर मार्ग में करनपुर चौराहा से आगे नहर पुलिया के पास पेड़ की डाल से एक व्यक्ति का शव लटक रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पडताल किया। शव को नीचे उतारा गया, मृतक के पास से मिली आईडी के आधार पर उसकी शिनाख्त रामकरन (52) निवासी रक्सौल अंधावा के रूप में हुई है। रामकरन ने आत्महत्या की है या इसके पीछे हत्या को कोई षडयंत्र है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static