VIDEO: निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का शिक्षक के ऊपर दर्ज हुआ मुकदमा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 02:36 PM (IST)
निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में प्रतापगढ़ जिले में पहला मुकदमा शिक्षक के ऊपर दर्ज हुआ...बताया जा रहा है कि यहां एक शिक्षक ने अपने परिजन को चुनाव का लाभ दिलाने के लिए प्राइमरी स्कूल के मासूम छात्रों को कॉपी पेंसिल देकर नारेबाजी कराई...जिसका वीडियो वायरल हुआ तो उप निरीक्षक की तहरीर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और बाल श्रम कानून के तहत एएचटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
दरअसल ये पूरा मामला मांधाता थाने के लखापुर गांव का है...जहां शिक्षक द्वारा मान्धाता टाउन एरिया में सभासद के पद पर ताल ठोकने वाले अपने पिता को चुनावी लाभ पहुंचाने के लिए प्राथमिक विद्यालय लखापुर के मासूम छात्रों से प्रलोभन देकर नारेबाजी करवाई गई...इस मामले में तहरीर के आधार पर आचार संहिता के उल्लंघन और बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और विवेचना की जा रही है... बताया जा रहा है कि आरोपी उसी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है।
बता दें कि उक्त शिक्षक का पिता टाउन एरिया में सभासद का चुनाव लड़ रहा है....शिक्षक ने अपने पिता को चुनाव का लाभ दिलाने के लिए प्राइमरी स्कूल के मासूम छात्रों को कॉपी पेंसिल देकर नारेबाजी कराई...वहीं अब तहरीर के आधार पर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और विवेचना की जा रही है।