Noida News: सीएम योगी के खिलाफ टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:41 AM (IST)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-37 के बस स्टैंड के पास से पकड़े गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी शेख अताउल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कई साल पहले अताउल का परिवार बांग्लादेश से भारत आया था। आरोपी के पास से तमंचा, चाकू और आपत्तिजनक तस्वीरें भी बरामद हुई हैं।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मिनट पांच सेकेंड का वीडियो सामने आया था। इसमें एक व्यक्ति संवैधानिक पद पर बैठे नेता को मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी ने सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली कई बातें भी कही थी। गौतम बुद्ध नगर मीडिया सेल द्वारा सोमवार को थाना सेक्टर 39 में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो में आरोपी ने संवैधानिक पद पर बैठे एक महत्वपूर्ण नेता के खिलाफ झूठे और भड़काऊ बयान दिए। वीडियो में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंसा के लिए उकसाने जैसी बातें कहीं गईं, जिससे समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी।