Azamgarh News: ‘नेताजी’ को सैल्यूट करना पड़ा महंगा, प्रोटोकॉल के उल्लघन के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:34 AM (IST)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रोटोकॉल का उल्लघन कर नेता को सैल्यूट करने के आरोप में सोमवार को पवई थाने में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। ‘सेल्यूट’ वाला वीडियो वायरल होने के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर सोमवार को यह कार्रवाई हुई।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 4 दिसंबर को हुई एक घटना में मृतक के परिजनों से मिलने थाना पवई के अंतर्गत गांव सरायपुर में इंडियन रिफार्मर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव गए थे, वहां पर शांति व्यवस्था के लिए एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर द्वारा गगन यादव को सैल्यूट किया गया, जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इस सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया है और उनके विरुद्ध जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static