लखनऊ-नोएडा में हो सकता है कमिश्नर सिस्टम लागू, DGP ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 04:41 PM (IST)

लखनऊः कानून-व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने पर यूपी सरकार में मंथन शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में यह व्यवस्था लागू कर सकती है। यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बताया कि ''सरकार लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर सिस्टम लागू करने पर चर्चा कर रही है।''

गौरतलब है कि लखनऊ और नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको को हटा दिया गया था लेकिन अभी तक इन दोनो जिलों में नये पुलिस कप्तानों की तैनाती नही की गई है। शासन ने गुरुवार को लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद स्थानान्तरित कर दिया था, जबकि नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण निलंबित कर दिए गए थे।

अगर इन दो जिलो में पुलिस आयुक्तों की तैनाती होती है तो पुलिस महानिरीक्षक के अधिकारी तैनात किए जायेंगे और उनके अधिकार काफी बढ़ जाएंगे और उनके पास मजिस्ट्रेट की शक्ति भी होगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देश के 71 बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू है और इनमें से कोई भी शहर उप्र और बिहार में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static