बिजली संविदाकर्मियों के वेतन का दो करोड़ लेकर फरार हुई कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 05:31 PM (IST)

बरेली : पावर कॉरपोरेशन को बरेली मंडल में संविदा पर कर्मचारी मुहैया कराने वाली कंपनी उनके वेतन का दो करोड़ लेकर फरार हो गई है। बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक अब तक कंपनी के लोग उनकी ओर से लिखे जा रहे पत्रों पर टालमटोल कर रहे थे। अब उनका कोई अतापता ही नहीं चल रहा है। इस मामले में एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है। 

दिसंबर से कर्मचारियों को नहीं दिया था वेतन, एफआईआर कराएंगे अधिकारी 

कंपनी पर पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली के पांच हजार से भी ज्यादा संविदा कर्मचारियों का चार महीने का वेतन बकाया था। अधिकारियों के मुताबिक कंपनी की ओर से इन कर्मचारियों को दिसंबर से वेतन नहीं दिया है। इसी कारण संविदा कर्मचारी कई बार विरोध प्रदर्शन करके अधिकारियों से अपना वेतन दिलाने की मांग कर चुके हैं। अधिकारियों ने इस बारे में कंपनी के लोगों से बात की तो उन्होंने मुख्यालय से पैसा न मिलने की बात कही थी। कुछ समय पहले मुख्यालय से संविदा कर्मचारियों के वेतन के लिए कंपनी को दो करोड़ रुपये जारी किए गए थे।
PunjabKesari

 यह बात जानकारी में आने के बाद अधिकारियों ने कंपनी के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। अब जिले के अधिकारी संविदा कर्मचारी मुहैया कराने वाली कंपनी पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि संविदा कर्मचारी देने वाली कंपनी कर्मचारियों का वेतन नहीं दे रही है। बृहस्पतिवार को कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static