बाल विकास पुष्टाहार विभाग में ड्यूटी के दौरान मृतकों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा: योगी
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग में हुई मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बता दें कोरोना काल में अनेक कोरोना योद्धाओं की मौत हो गई है। इससे पहले ही सरकार ने डॉक्टर और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को 50 लाख देने का ऐलान कर चुकी है। कोरोना काल पुष्टाहार विभाग के डोर टू डोर सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान कई लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं जबकि कितनों की मौत हो गई है। परंतु सरकार के इस फैसले से मृतक के परिजनों इसकी लाभ देगी।