बहुचर्चित PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने बताया किसलिए वापस लिया पत्नी के खिलाफ मुकदमा

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 02:54 PM (IST)

प्रयागराज: बहुचर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। आलोक ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्नी के खिलाफ लगाए गए आरोप का मुकदमा वापल लेने के बारे में जब आलोक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह उनका निजी और खुद का फैसला है। उनका कहना है कि किसी के दबाव में नही अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ज्योति मौर्य के साथ रहना चाहते हैं।

PunjabKesari

इस झगड़े को मैं आगे नही बढ़ाना चाहता हूं
शिकायत वापस लेने के बाद से आलोक और ज्योति के बीच कोई बात नही हुई है। आलोक के मुताबिक 28 अगस्त को जांच कमेटी के सामने मुझे सुबूत पेश करने के लिए बुलाया गया था। मेरे पास ज्योति के खिलाफ ठोस सुबूत भी है पर इस झगड़े को मैं आगे नही बढ़ाना चाहता हूं।

PunjabKesari

ज्योति के साथ बड़ी डील को लेकर क्या कहा...
चर्चा यह भी रही कि इस शिकायत को वापस लेने में आलोक और ज्योति के बीच बड़ी डील हुई है। इस पर साफ तौर आलोक ने कहा कि कोई डील नहीं हुई है। हमने अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर यह फैसला लिया है।

मामले में 22 को होगी सुनवाई
आलोक मौर्य और ज्योति के मामले में 22 सितंबर को प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में ज्योति मौर्य द्वारा दायर की गई तलाक की अर्जी पर सुनवाई होनी है। वह ज्योति मौर्य के साथ रहना चाहते हैं। साथ रहने का मकसद उनकी दोनों बेटियां हैं। 22 सितंबर को परिवार न्यायालय में यही हलफनामा दिया जायेगा। अब देखना यह है कि ज्योति मौर्य इस मामले में क्या करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static