छठ पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 11:52 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व के अवसर पर राज्य के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ भगवान सूर्य की उपासना का पर्व है। यह पर्व हमें प्रकृति के साथ मानव के जुड़ाव का संदेश देता है। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि छठ पूजा के माध्यम से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है।

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार से शुरू हो गया है। नहाय-खाय से शुरू हुए इस महापर्व के दूसरे दिन सोमवार को छठ व्रतियों ने दिन भर बिना जलग्रहण किए उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर खरना किया। पर्व के तीसरे दिन छठ व्रती शाम को नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंच कर डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देंगे। पर्व के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही व्रतियों का व्रत समाप्त हो जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static