कांग्रेस के पास वास्तव में हैं 1000 बसें तो भेजने में कतई न करे देरीः मायावती

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 02:35 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी हो रही है। वहीं घर पहुंचने की होड़ में ये श्रमिक पैदल ही हजारों किलेमीटर का सफर करने को तैयार हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस और योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच दो दिनों से चल रहे लेटर वार के बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी के पास सच में बसें हैं तो उन्हें लखनऊ भेजने में कतई भी देरी नहीं करनी चाहिये, क्योंकि यहां भी प्रवासी भारी संख्या में अपने घरों में जाने के लिए परेशान हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील है कि वह राज्यों की आर्थिक स्थिति को खास ध्यान में रखकर खुद अपने खर्च से श्रमिक प्रवासियों को बसों और ट्रेनों से सुरक्षित घर भिजवाएं।
PunjabKesari
मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि 'केद्र सरकार से अपील है कि वह राज्यों की आर्थिक स्थिति को खास ध्यान में रखकर तथा मानवता व इंसानियत के नाते भी खुद अपने खर्च से प्रवासी श्रमिकों को बसों और ट्रेनों आदि से सुरक्षित भिजवाने के लिए जरूर सकारात्मक कदम उठाए। इसके साथ ही राज्यों की सरकारों से भी यह कहना है कि वे अपने-अपने राज्यों में श्रमिक प्रवासियों की खाने और ठहरने व उन्हें सरल प्रक्रिया के जरिये बसों व ट्रेनों आदि से भेजने की उचित व्यवस्था जरूर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static