NRC मुद्दे पर बोले केशव मौर्य- संसद में कांग्रेस का विरोध तुष्टिकरण की घटिया राजनीति

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 09:59 AM (IST)

लखनऊः असम में इस समय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

ट्वीट करते हुए केशव ने लिखा है कि, एनआरसी मुद्दे पर संसद में कांग्रेस का विरोध तुष्टिकरण की घटिया राजनीति है। बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए संपूर्ण देश में जहां भी हों जांच आवश्यक है। असम सरकार व्दारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में की गई कार्रवाई का स्वागत कर बधाई देता हूं। 


बता दें कि, सोमवार को असम के एनआरसी का दूसरा और अंतिम मसौदा कड़ी सुरक्षा के बीच जारी कर दिया गया। असम की कुल आबादी 3.29 करोड़ है और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के दूसरी और आखिरी सूची में 2.89 करोड़ लोगों की पहचान भारतीय के रूप में की गई है और 40 लाख लोगों को असम का नागरिक नहीं बताया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static