कानपुर देहात अग्निकांड: पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका, प्रदेश अध्यक्ष बोले- मनमानी कर रही है सरकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 01:48 AM (IST)

कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए अग्निकांड में मां-बेटी की मौत के बाद सियासत भी गर्म हो गई है...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के कई नेताओं को उन्नाव पुलिस ने नवाबगंज टोल प्लाजा पर रोक दिया...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अलावा कई नेता मौजूद थे...हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं की पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ हल्की कहासुनी भी हुई...कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि पुलिस ने देहात में पीड़ित परिवार के साथ ज्यादती की और अब उस परिवार को ढांढस बंधाने जा रहे कांग्रेस नेताओं को भी तानाशाह रवैये के तहत पुलिस ने रोक दिया..

आपको बता दें कि कांग्रेस डेलिगेशन प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अगुवाई में कानपुर देहात में हुए अग्निकांड के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहा था... इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कांग्रेस का यह डेलिगेशन सोहरामऊ पार करके नवाबगंज टोल प्लाजा पहुंचने वाला है...जिसके बाद भारी संख्या में हाइवे पर फोर्स तैनात हो गई और पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच नवाबगंज टोल पहुंचने के पहले ही कांग्रेस के नेताओं को रोक लिया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static