'विश्वासघात दिवस' मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, राजबब्बर का नाम भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 11:06 AM (IST)

लखनऊः मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश में 'विश्वासघात दिवस' मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ लखनऊ के कैसरबाग थाने में केस दर्ज किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय सिंह लल्लू, पूर्व राज्यसभा सांसद नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राज्यसभा सांसद दीपक सिंह शामिल का नाम शामिल है।

बता दें कि केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर राजबब्बर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी नेता विश्वासघात दिवस मनाते हुए सड़क पर उतरे थे। दोपहर में पैदल मार्च करते हुए इनका दल कैसरबाग होकर हरजतगंज की ओर बढ़ा तो पुलिस ने इन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।

पुलिस के मुताबिक विरोध के बाद भी कांग्रेसी नहीं माने और चीफ पोस्टमास्टर कार्यालय से बारादरी तक रोड जाम कर दिया। इस दौरान मरीजों के वाहनों को भी नहीं जाने दिया। प्रशासन की अनुमति के बिना धारा 144 का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन करने के आरोप में कैसरबाग पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Sharma

Recommended News

Related News

static