कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का पार्टी से सवाल- आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, ये कैसा क्रूर मजाक?

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:39 PM (IST)

लखनऊः यूपी में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सियासी आखाड़े में खड़ी बसों को लेकर सियासत तेज है। ऐसे में रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह अपनी ही पार्टी पर मंशा पर सवाल खड़े कर रही हैं। अदिति सिंह ने इस पर ट्वीट के जरिए पार्टी की आलोचना की गई।
PunjabKesari
अदिति सिंह ने ट्वीट में लिखा है, 'आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।'
PunjabKesari
एक दूसरे ट्वीट में अदिति ने लिखा, 'कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक ना छोड़ पाई, तब श्री योगी अदित्यनाथ जी ने रातों-रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।'

बता दें कि इससे पहले अदिति सिंह पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुये विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने पहुंची थीं। इसके बाद उन्हें पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इतना ही नहीं अदिति सिंह लंबे समय से कांग्रेस विरोध गतिविधियों में शामिल रही हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static