स्मृति के बयान पर कांग्रेस का पलटवार- अमेठी का विकास छीनने वाले समझा रहे लोकतंत्र और सत्ता का लाभ

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 12:44 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी में दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अमेठी का विकास छीनने वाले समझाएंगे कि लोकतंत्र और सत्ता का लाभ क्या है?

दीपक सिंह ने सवालिया अंदाज में कहा कि किसी भाजपाई में दम हो तो बताए कि जितना विकास राहुल गांधी ने अमेठी में किया है, इससे ज्यादा विकास किसी बीजेपी सांसद ने किया है? उन्होंंने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का हैंड बिल जारी किया है। जिसमें लिखा है कि राहुल के नेतृत्व में अमेठी में विकास की परंपरा अपनाई गई है। इसमें उद्योग, शिक्षा आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

बता दें कि, स्मृति ईरानी ने कहा था कि जो लोकसभा क्षेत्र अब तक प्रधानमंत्री चुनकर देता था, वहां आज तक लोकतंत्र और सत्ता का पूरा का पूरा लाभ जनता को नहीं मिला। उन्होंंने ये भी कहा कि अमेठी में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते सरकार चलकर जनता के घर आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static